जनपद ऊधम सिंह नगर के खटीमा में पुलिस ने धोखाधड़ी कर रकम हड़पने के मामले में चिटफंड कंपनी के एक महिला समेत छह लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
खटीमा बानूसी गांव के सतपाल सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि कुछ लोगों के द्वारा सरमाउंट फार्मिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, सरमाउंट इंडिया निधि लिमिटेड, सरमाउंट मैचुअल बेनिफिट निधि के नाम से कंपनी खोल कई एजेंटो के माध्यम से पीड़ित की धनराशि विभिन्न स्कीम के तहत जमा करवाई। जिसकी समय सीमा पूर्ण होने पर जब धनराशि वापस मांगी गई तो आरोपित कंपनी बंद कर फरार हो गए। दूरभाष से संपर्क करने पर आरोपियों ने गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने इस मामले में उत्तर प्रदेश मुरादाबाद कुंदनपुर गली नंबर एक रामलीला ग्राउंड के ओमपाल, ललिता देवी, गांधी आश्रम लाइनपार के फूल सिंह, कटघर मिश्रा डिपार्टमेंट के सुशील कुमार, शाहपुर टिहरी अंशिका भगवान दास एव लाइनपार मझौली नेशनल बैंक के राधेश्याम के विरुद्ध धारा 420, 504, 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।