ऊधम सिंह नगर के किच्छा पुलभट्टा पुलिस ने आपराधिक घटना को अंजाम देने जा रहे संदिग्ध युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा कायम कर दिया है। बीते शनिवार सांय पुलभट्टा पुलिस सिरौली कला रेलवे फाटक पहुंची तक किच्छा की ओर से आ रहा एक व्यक्ति घबरा कर पीछे की ओर भागने लगा। पुलिस ने दौड़ कर संदिग्ध को पकड़ लिया। आरोपी ने अपना रोहित कुमार निवासी गोकुल नगर गडरिया बाग किच्छा बताया। तलाशी लेने पर उसके पास से चाकू बरामद हुआ। पुलिस ने बताया कि आरोपी किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए जा रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा कायम कर दिया है।
तपस कुमार विश्वास
संपादक