जनपद ऊधम सिंह नगर के गदरपुर में एनएच-74 पर पंचर बनाने वाले युवक की गोली मारकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है । प्रातः 6 बजे जब मृतक युवक की मां मौके पर पहुंची तो खून पसरा देखकर चिल्ला कर रोने लगी। आवाज सुनकर परिवार के अन्य लोग भी पहुंच गए। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल सकता है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह करीब चार बजे फरमान की मां रफीकन घर के बाहर झाड़ू लगाते हुए होटल पहुंची तो दुकान में खून से लथपथ फरमान पड़ा था। रफीकन के रोने की आवाज सुनकर स्वजन मौके पर पहुंचे। देखा कि फरमान की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी। पास में कारतूस के दो खोखे बरामद हुए हैं। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा गया । फरमान चार भाइयों में तीसरे नम्बर का था। गदरपुर के ग्राम मसीत निवासी 19 वर्षीय फरमान स्वर्गीय जहूर अहमद की घर के पास एनएच-74 पर चांद मुस्लिम नाम से होटल है। होटल से लगी बाइक पंक्चर की दुकान भी है। वह बाइक पंक्चर बनाता था और छोटे भाई 16 वर्षीय अकील के साथ दुकान में सो जाता था। जबकि उसके दो बड़े भाई घर में परिवार के साथ सोते हैं। चारों भाई का संयुक्त परिवार है। फिलहाल गोली मारकर हत्या करने की वजह पता करने में पुलिस जुटी है।