जनपद ऊधम सिंह नगर के दिनेशपुर में अवैध तरीके से सिंचाई विभाग के भवन और गोदाम ध्वस्त करने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस मामले पर बढ़ते बवाल के कारण डीएम ने जांच के आदेश दिए हैं डीएम ने मामले की जांच एसडीएम को सौंपी है साथ ही सिंचाई विभाग द्वारा दिनेशपुर थाने में शिकायती पत्र पुलिस को सौंपा गया है मामला दिनेशपुर में सिंचाई विभाग के भवन और गोदाम को बुलडोजर से ध्वस्त करने का है।
आपको बता दे दिनेशपुर में सिंचाई विभाग की बिल्डिंग को बुलडोजर से ढहाने के मामले में डीएम ने जांच के आदेश दे दिए हैं। इस मामले में एसडीएम बाजपुर को जांच सौंपी गई है वहीं सिंचाई विभाग की ओर से भी नगर पंचायत के साथ ही दो सभासद और जनप्रतिनिधि और कई अन्य लोगों के खिलाफ दिनेशपुर थाने में तहरीर दी गई है पुलिस इस मामले में तहरीर के आधार पर जांच कर रही है। वहीं मामले में अब मनमानी कर बुलडोजर से सरकारी बिल्डिंग गिराने वालों पर अब बड़ी कार्रवाई की तलवार लटक गई है। दरअसल आपको बता दे सोमवार की रात दिनेशपुर में सिंचाई विभाग के दो भवनों को बुलडोजर से ढहा दिया गया था जिसके चलते भवन में रखे सरकारी दस्तावेजों के साथ ही एक कर्मचारी द्वारा बेटी की शादी के लिए रखे पौने 2 लाख रुपये गायब हो गए थे। इस जमीन पर दिनेशपुर नगर पंचायत अपना हक जमा रही है। मगर बुलडोजर चलाने से इनकार कर रही है वही सिंचाई विभाग ने सरकारी भवन ध्वस्त होने से 30 लाख रुपये का नुकसान होने की बात कही है।