जनपद ऊधम सिंह नगर के सुल्तानपुर पट्टी आईटीआई थाना क्षेत्र में एक ऐसा गिरोह सक्रिय है जो तंत्र-मंत्र के सहारे लोगों को करोड़पति बनाने का ख्वाब दिखाकर उनसे मोटी रकम ऐंठने का काम कर रहा है। हालिया घटनाक्रम में नगर पंचायत सुल्तानपुर पट्टी के एक दवा विक्रेता को इस गैंग ने निशाना बनाते हुए उसकी बुद्धि भ्रष्ट कर15 लाख रुपए हड़प कर लिए। चेतना वापस लौटने पर जब भुक्त़भोगी ने गैंग के सदस्यों से रकम वापस मांगने का प्रयास किया तो उसे मौत के घाट उतारने की धमकी दी गई। मामला पुलिस के संज्ञान में आने पर पुलिस ने इसकी गहन जांच पड़ताल शुरू कर दी है। घटना के बारे में पुलिस को तहरीर देकर मोहल्ला शिवनगर सुल्तानपुर पट्टी निवासी विकास शर्मा पुत्र राम कुमार शर्मा ने बताया कि पुराना रामलीला मैदान मेन मार्केट सुलतानपुर पट्टी में उसका मेडिकल स्टोर है। दवा विक्रेता का आरोप है कि पिछले लगभग 8-9 वर्षों से उसकी दुकान पर आईटीआई थाना क्षेत्र के ग्राम मुकुंदपुर का रहने वाला कोमल नामक व्यक्ति़ अक्सर दवा लेने आता था। लगभग 8 माह पूर्व कोमल ने दवा विक्रेता को बताया कि वह एक ऐसे तांत्रिक को जानता है जो मुंह बोला काम पूरा कर देता है। इस प्रकार कोमल दवा विक्रेता को विश्वास में लेकर अपने साथ अपने घर ले गया। वहां एक तांत्रिक और पांच छह लोग धूना जला कर बैठे थे। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि उपरोक्त़ लोगों ने उसे पूजा-पाठ के लिए बिठाया इसके बाद जब वह वशीकरण के वश में हो गया तो उपरोक्त़ लोगों ने बताया कि वह तंत्र मंत्र के सहारे खेतों से खुदाई कर सोना चांदी निकालने का काम करते हैं। उन्होंने बताया कि वह उसे दो-तीन महीने में करोड़पति बना देंगे। शिकायतकर्ता का आरोप है कि इस तरह तीन बार में ठगी करने वाले इस गैंग के सदस्यों ने उससे 15 लाख रुपए ठग लिए। इस दौरान महीनों तक वह करोड़पति बनने के चक्कर में गैंग के सदस्यों के इर्द-गिर्द चक्कर लगाता रहा। चेतना वापस लौटने पर जब उसे धोखाधड़ी का एहसास हुआ तो उसने गैंग के सदस्यों से मिलकर रकम वापस मांगी। आरोप है कि रकम वापस मांगने पर धोखाधड़ी करने वाले गैंग के सदस्यों ने उसे मौत के घाट उतारने की धमकी दी। पीड़ित दवा विक्रेता ने सुल्तानपुर पट्टी पुलिस चौकी में मामले की लिखित शिकायत देकर गैंग के सदस्यों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग की है इसी के बाद से पुलिस ने घटना की तह तक जाने के लिए गहन जांच पड़ताल शुरू कर दी।
तपस कुमार विश्वास
संपादक