जनपद ऊधम सिंह नगर के खटीमा देवहा नदी में जलस्तर बढ़ने से उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के कई गांवों की खेती वाली भूमि पानी में बह गयी है। जिससे किसानों को भारी नुकसान हो रहा है। पहाड़ों में हो रही भारी बारिश की वजह से नदिया उफान पर हैं। जिस कारण नानकसागर डेम में पानी छोड़े जाने से देवहा नदी भूकटाव कर रही है। डेम के पानी को देवहा नदी में छोड़ देने से इस नदी के किनारे बसे छह से अधिक गांवों की भूमि हर वर्ष नदी में समा जाती है। सबसे अधिक उत्तराखंड के गांव दाह ढाकी, मेहरबान नगर, प्रतापपुर, खमरिया, सुंदरनगर गांव के लोगों की खेती की भूमि नदी के प्रवाह में बह गई। सूचना पर सिंचाई विभाग के जेई प्रेमप्रकाश गिरी ने टीम के साथ पहुंचकर निरीक्षण किया और पिचिंग का कार्य शुरू कर दिया है। उत्तर प्रदेश के अधीन नानकसागर डेम के एई बलविंदर सिंह ने बताया कि पहाड़ों में लगातार बारिश होने की वजह से नदियों में पानी अधिक आ रहा है। डेम भर जाने के कारण गेट खोल दिये गए थे जो अब बंद कर दिए गए हैं।
तपस कुमार विश्वास
संपादक