ऊधम सिंह नगर। उत्तराखण्ड में तबाही मचाने के बाद भले ही बारिश रूक गयी हो, लेकिन लोगों की मुसीबतें अभी कम नहीं हो रही हैं, हांलाकि प्रशासन द्वारा लगातार लोगों की मदद की जा रही है। ऊधम सिंह नगर जिले की बात की जाए तो यहां अभी भी कई जगहों पर जलभराव की समस्या बनी हुई है। रुद्रपुर में अभी भी कई इलाकों मंे जलभराव देखने को मिल रहा है। वहीं अब अतिवृष्टि से हुए नुकसान का आंकलन भी किया जा रहा है। बरसात के चलते आमजन के साथ ही व्यापारियों व किसानों को खासा नुकसान हुआ है। आमजन की बात जाए तो बारिश के चलते कई मलिन बस्तियों में लोगों की घरों में पानी घुस आया था जिससे उनके अनाज के साथ ही अन्य सामग्री भी खराब हो गयी। वहीं हर जगह हुए जलभराव से लोगों की गाड़ियों में भी पानी भर गया, जिससे गाड़ियों में अब खासी दिक्कतें आ रही हैं, लोग मैकेनिक को बुलाकर गाड़ियों की रिपेरिंग करते दिख रही है। वहीं बारिश से किसानों की फसल को खासा नुकसान हुआ है। बारिश के कारण फसल नष्ट हो गयी, जिससे किसानों के चेहरों पर मायूसी देखने को मिल रही है। व्यापारियों के हाल भी बेहद खराब है। बाजारों में जलभराव के चलते दुकानों भी पानी घुस आया, जिस कारण दुकानदारों को लाखों रूपए का नुकसान हुआ है।
तपस कुमार विश्वास
संपादक