खटीमा। बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ट्रैक्टर ट्राली पर सवार हो गए। इस दौरान उन्होंने नानकसागर से प्रतापपुर पहुंचकर बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने प्रतापपुर नंबर सात, जंगल जोगीठेर, जादोपुर, मोहम्मदपुर भूड़िया, भगचुरी, खुदागंज आदि में हुए नुकसान का जायजा लिया और बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात कर उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। इस दौरान केंद्रीय पर्यटन व रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, कैबिनेट मंत्री आपदा धन सिंह रावत, विधायक डॉ. प्रेम सिंह राणा, किसान आयोग उपाध्यक्ष राजपाल सिंह सहित प्रशासनिक अधिकारी भी उनके साथ थे। मुख्यमंत्री धामी प्रतापपुर नंबर सात स्थित दूरना पैलेस से ट्रैक्टर में सवार होकर प्रतापपुर पहुंचे। अतिवृष्टि से पीड़ित संतोष विश्वास, मेवा राम के घर पहुंचकर उनका हाल जाना और हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। उन्होंने नौसर, बंडिया, मोहम्मदपुर भूड़िया, में अतिवृष्टि से बर्बाद आलू, मटर और धान की फसल का जायजा लिया। सीएम ने विभिन्न ग्रामों में मिले लोगों, किसानों को आश्वासन दिया कि हर संभव सरकार मदद करेंगी। सीएम धामी ने नौसर, भगचुरी, खुदागंज आदि ग्रामों में हुए किसानों के नुकसान का जायजा लिया। उसके बाद ईस्टर फैक्टरी पहुंचकर सीएम ने अधिकारियों की बैठक लेकर दिशा-निर्देश दिए। पत्रकारों से वार्ता में उन्होेंने कहा कि वह प्रदेश में अतिवृष्टि का हवाई एवं मोटर मार्ग से जायजा ले रहे हैं। प्रत्येक जिलाधिकारी को निर्देशित किया गया कि वह क्षेत्र में हुए नुकसान का सही आंकलन करें ताकि बाढ़ पीड़ितों, किसानों को उनकी फसल का उचित मुआवजा दिया जा सके। सीएम ने सड़कों से मलबा हटाने, आवागमन सुचारु करने तथा पर्यटकों को उत्तराखंड प्रदेश में इस विषम परिस्थिति में सहयोग करने को कहा है।