किच्छा। देर रात किच्छा में सर्वशक्तियों के दरबार का आयोजन किया गया। इस दौरान पवन अरोरा के आवास गुंजन पैलेस में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दरबार में बाबा भक्त हरवेश मनोचा ने गणेश वंदना श्री राम स्तुति श्री बाला जी, श्री भैरव, जी श्री प्रेतराज जी की आरती गाकर सभी भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं बाबा भक्त ललित नारंग ने बाला जी की महिमा गाने को मेरा मन कर आया, जरा घूमने तो घाटे चलिए, बाबा भक्त पवन खनिजों ने बम भोले बम भोले बम, चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है, बेबी वंशु मनोचा ने जय काली प्रचंड ज्वाला दुष्टोई का विनाश करे, सज धज कर बैठी मां और मंद मंद मुस्काए आदि भजन सुनाकर माहौल भक्तिमय बनाया। तत्पश्चात शक्तियों के आवाहन के साथ सभी भक्तजनों ने आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर मां काली की आरती के बाद भोग लगाकर कन्या पूजन कर प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान सेवादार विकास शर्मा, सचिन खुराना, जगदीश बाटला, नरेश ग्रोवर, गगन ग्रोवर, हरजीत राठी, मोहित अरोरा, दीपक शर्मा, समीर गौड़, राज शर्मा, क्षेत्र पंचायत सदस्य अनुज पाठक, महेश कुमार, काशी राम, अमन खुराना, मुकेश शर्मा, चंदन सक्सेना, राहुल कोली, पिंटू अरोरा, इंदरजीत कौर, स्वेता पाठक, प्रिया मनोचा, चिक्का शर्मा आदि बाबा भक्त उपस्थित थे।