ऊधम सिंह नगर के काशीपुर में झूठी गवाही देने से मना करने पर बदमाश किस्म के व्यक्ति ने घर में घुसकर महिला से बदसलूकी करते हुए उसकी अस्मत लूटने का असफल प्रयास किया। मंसूबे में कामयाब न होने पर उसने घर में रखी 20 हजार रुपयों की नगदी समेट ली और मुंह खोलने के एवज में जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से फरार हो गया। सनसनीखेज घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के विरु( संगीन धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए उसकी गिरफ्रतारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं। पुलिस को दी तहरीर में कुंडेश्वरी चैकी क्षेत्र निवासी एक महिला ने बताया कि वर्तमान में वह रामनगर रोड स्थित एक पाश काॅलोनी में रह रही है। महिला का आरोप है कि बीते 26 मार्च को अपराहन बाद लगभग 2ः00 बजे जब वह बच्चे के साथ अकेली घर में थी इसी दौरान गंगापुर गुसाईं निवासी विपुल कुमार पुत्र कटार सिंह घर में घुस आया और कुछ मुकदमों में प्रताप चैधरी के खिलाफ झूठी गवाही देने के लिए दबाव बनाने लगा। ऐसा करने से मना करने पर वह घर से निकल गया लेकिन कुछ देर बाद वापस घर में घुस आया और महिला से मारपीट करते हुए उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। महिला का आरोप है कि दबंग किस्म के व्यक्ति ने उसके कपड़े फाड़ कर उसे निर्वस्त्र करते हुए उसके साथ बलात्कार का प्रयास किया और मंसूबे में कामयाब न होने पर कमरे में रखी 20 हजार रुपयों की नगदी जबरदस्ती छीन कर ले गया। पीड़िता का आरोप है कि मुंह खोलने के एवज में उसके चेहरे पर तेजाब डालते हुए उसे मौत के घाट उतारने की धमकी दी गई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज करते हुए उसकी गिरफ्रतारी के प्रयास शुरू कर दिए।
तपस कुमार विश्वास
संपादक