रुद्रपुर। पिछले दिनों बारिश से आई आपदा के बाद शहर में विभिन्न सामाजिक, राजनीतिक व धार्मिक संगठनों से जुड़े लोग जरूरतमंदों की मदद के लिए लगातार आगे आ रहे हैं। इसी क्रम में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने जरूरतमंदों की मदद के लिए हाथ बढ़ाते हुए बस्तियों में पहुंचकर करीब एक हजार से अधिक प्रभावितों को कम्बल, बर्तन और तिरपाल वितरित किए। संघ द्वारा चलाए गए अभियान के पहले चरण में स्वयं सेवकों की चार टोलियों ने आपदाग्रस्त बस्तियों में जाकर प्रभावितों की सूची तैयार की और उन्हें राहत सामग्री प्राप्त करने के लिए कूपन प्रदान किये। इन टीमों ने संजय नगर खेड़ा, भूतबंगला, रेशमबाड़ी, शिवनगर, रविन्द्र नगर, मुखर्जी नगर, पहाड़गंज, राजा कालोनी, गड्ढा कालोनी, कृष्णा कालोनी सहित कई बस्तियों में भ्रमण कर प्रभावितों की सूची तैयार की थी। बीते रोज स्वयंसेवकों ने सरस्वती शिशु मंदिर और रम्पुरा में राहत कैम्प लगाकर लोगों को सहायता प्रदान की। इस दौरान सरस्वती शिशु मंदिर में संजयनगर खेड़ा, शिवनगर, रविन्द्र नगर, राजा कालोनी, गड्ढा कालोनी, कृष्णा कालोनी आदि बस्तियों के प्रभावितों को कम्बल, बर्तन और तिरपाल वितरित किये गए। वहीं रम्पुरा क्षेत्र के भूतबंगला, रेशमबाड़ी आदि बस्तियों के प्रभावितों को जरूरी सामान बांटा गया। इस दौरान जिला सम्पर्क प्रमुख विशाल खेड़ा ने कहा कि बारिश से आई आपदा में बस्तियों के लोगों पर जो संकट खड़ा है उसे बयां नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि इस समय सभी को जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आना चाहिए, ताकि उनको मदद मिल सके। इस दौरान दूधिया मंदिर के संस्थापक स्वामी शिवानंद महाराज जी, विभाग प्रचारक नरेंद्र कुमार, बरीत सिंह, जिला समरसता प्रमुख धीरेन्द्र भट्ट, नगर कार्यवाह विजय बहादुर, राजकुमार खनिजो, जिला मीडिया प्रभारी ललित मिगलानी, संजय ठुकराल, निक्लेश शंडिल्य, नीरज त्यागी, लाखन सिंह, सुकुल कुमार, अखिल विश्वास, शिबू राय, अमल विश्वास, सुकुल, रमेश, राहुल आदि मौजूद थे।
तपस कुमार विश्वास
संपादक