रुद्रपुर। शहर से कुछ दूर कट रही संप्रदाय विशेष कॉलोनी का विरोध अब तेज होने लगा है। हिन्दू युवा वाहिनी ने इस मामले को लेकर रुद्रपुर कोतवाली में एसएसआई को शिकायती पत्र देते हुए बिल्डर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग की है। यहां कोतवाली पहुंचे हिदु युवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष भुवन सिंह बिष्ट और जिलाध्यक्ष विनय भदौरिया ने शिकायत पत्र में कहा कि संप्रदाय विशेष के लिए कालोनी काटी जा रही है। कहा कि उक्त बिल्डर के हौंसले इस कदर बुलंद हैं कि उसने कॉलोनी को लेकर विज्ञापन भी लगाए हैं। कहा कि जिले के साथ ही यूपी के रामपुर और बरेली क्षेत्रों में भी इस प्रकार के पोस्टर लगाए हैं। पोस्टर में कालोनाइजर का नंबर व रुद्रपुर में कार्यालय का नाम भी है। कालोनाइजर की मनमानी इस कदर बढ़ गई कि कमाई के लालच में वह कायदा कानून भी भूल गया। धर्म विशेष के लिए कालोनी काटना भारतीय संविधान की मूल भावनाओं के विपरित है। जो धर्म के आधार पर भेदभाव को दर्शाता है। आरोप लगाया कि कालोनाइजर भारतीय संविधान के विपरित कार्य कर रहा है। संप्रदाय विशेष के लिए काटी जा रही कालोनी उत्तराखंड राज्य में जनसांख्यिकी परिवर्तन के षड़यंत्र की संभावनाओं को भी दर्शाता है। उन्होंने इस प्रोजेक्ट को रोकने की मांग करते हुए मुकदमा दर्ज करने की मांग की। एसएसआइ सतीश चंद्र कापड़ी ने मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
तपस कुमार विश्वास
संपादक