रुद्रपुर। कांग्रेस प्रत्याशी मीना शर्मा ने भूरारानी वार्ड नंबर 32 में डोर टू डोर जनसम्पर्क कर भूरारानी से हो रहे सौतेले व्यवहार, क्षेत्र के विकास, बेरोजगारी, महँगाई के मुद्दे पर काँग्रेस को वोट व सहयोग की अपील की। आज वार्ड 32 भूरारानी में जनसंपर्क के दौरान मतदाताओं से रूबरू होते हुये काँग्रेस प्रत्याशी मीना शर्मा ने कहा कि आज भूरारानी जैसा क्षेत्र के पुर्व प्रधान एवं वर्तमान पार्षद काँग्रेस पार्टी के हैं, इसलिए यह क्षेत्र विगत 10 वर्षों से भाजपाई जनप्रतिनिधियों व सरकार की उपेक्षा का शिकार रहा है। न यहाँ विधायक नें सड़के बनाई गयीं, न ही भाजपाई मेयर नें पार्षद द्वारा दिये गए बोर्ड में पास प्रस्तावों को ही तवज्जो दी। इसलिए विपक्षी प्रत्याशियों के पास वोट माँगने का कोई अधिकार ही नहीं रह गया है। काँग्रेस प्रत्याशी मीना शर्मा ने कहा कि इसी नैतिक हार को सामनें देख कर आज भाजपा के प्रत्याशी खुलेआम नोट बाटनें का कार्य कर रहे हैं। जहाँ कांग्रेस के कार्यकर्ता खुद अपने संसाधनों से वे चंदा करके काँग्रेस के पक्ष में जुटे हैं, लेकिन भाजपा के लोग करोड़ो रूपये खर्चने के बाद भी टीमें नहीं चला पा रहे। रुद्रपुर से कांग्रेस पार्टी को मिल रहे अपार जनसमर्थन अब यहां के विकास के साथ साथ बेरोजगारी व महँगाई को घटाने का भी कार्य करेगा।
पार्षद मोहन खेड़ा नें बताया कि भाजपाई मेयर नें भूरारानी से सौतेला व्यवहार कर रखा है। निगम बोर्ड में पास कार्यों के टेंडर तक नहीं किए जा रहे। 2 कार्य तो ऐसे हैं जिनके टेंडर हो गए लेकिन उनके वर्क आर्डर तक नहीं हुए, भूरारानी के साथ इस सौतेले व्यवहार जवाब यहां की जनता इन चुनावों में विपक्षियों को वोट की चोट से देगी। इस दौरान महानगर अध्यक्ष जगदीश तनेजा, पूर्व प्रधान रामकिशन खेड़ा, सुशील गाबा, अशोक कुमार, ओंकार ढिल्लों, चन्देशर साहनी, सुनील जड़वानी, हीरा साहनी, शंकर साहनी, मनोज साहनी, नेहा सामन्त, इंदरजीत सिंह, अजय यादव, ललित पांडेय, परमजीत तोमर, समेत सैकड़ों वार्डवासी मोजूद थे।
तपस कुमार विश्वास
संपादक