रुद्रपुर। कच्चे आढ़तियों पर मनमानी का आरोप लगाते हुए किसानों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान किसानों का कहना था कि एमएसपी पर धान नहीं खरीदे जा रहे हैं और तय कटौती से अधिक लिया जा रहा है जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जोयगा। इस दौरान किसानों और आढ़तियों के बीच तीखी नोकझोक भी हुई। किसानों ने आरोप लगाया कि नमी के नाम पर उन्हें ठगा जा रहा है। जानकारी के अनुसार विगत दिवस तौल कराने के लिए रुद्रपुर के करीब 40 से 50 ट्रालियां धान लेकर किसान गल्ला मंडी पहुंचे। लेकिन कमीशन एजेंटों द्वारा धान नमी की मात्रा अधिक बताकर 1400 से 1500 रुपये में खरीदे जाने पर किसानों का गुस्सा फूट पड़ा। किसानों ने मानकों का पालन होने तक तौल न कराने की बात कहकर बीच सड़क पर धरने पर बैठकर जाम लगा दिया। कहा कि प्रशासन की ओर से निर्धारित कटौती के मानक तय किए गए हैं। इसमें 17 फीसद की नमी में शून्य कटौती, 18 फीसद नमी पर 2 किग्रा. 19 फीसद नमी पर 3.50 सहित मानक तय किया हुआ है। बावजूद कमीशन एजेंटों द्वारा इससे अधिक कटौती की जा रही है। इसे किसान किसी भी कीमत में बर्दाश्त नहीं करेंगे। कहा कि सरकार कॉमन धान की कीमत 1940 रुपये और ग्रेड ए धान की कीमत 1960 रुपया तय कर रखी है। लेकिन कमीशन एजेंट कम दाम पर किसानों से धान खरीद रहे हैं और फिर दूसरे किसान की खतौनी में खरीद को दिखाकर सरकार से पूरा न्यूनतम समर्थन मूल्य ले रहे हैं। सूचना पर पहुंचे आरएफसी ने किसानों व कमीशन एजेंटों को आश्वासन दिया कि मानकों के अनुसार ही धान की खरीद की जाएगी। इसके बाद किसान संतुष्ट हुए और धरने को समाप्त कर गल्ला मंडी में आड़ी-तिरछी खड़ी ट्रैक्टर ट्रालियों को वहां से हटा दिया।
तपस कुमार विश्वास
संपादक