बाजपुर। हिन्दुओं की निर्मम हत्या से हिन्दूवादी संगठन भड़क उठे और उन्होंने पाकिस्तान के झंडे की प्रतियां जलाईं। इस दौरान हिन्दूवादी संगठनों ने आतंकियों के खिलाफ सख्ती से निपटने की मांग की। विगत दिवस विहिप, बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी व मातृशक्ति के कार्यकर्ताओं ने भगत सिंह चौक पर पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी व प्रदर्शन कर पाक के झंडे की प्रतियां जलाई। कहा गया कि कश्मीर में एक बार फिर वर्ष, 1990 के दशक जैसी स्थिति बनाते हुए आतंकी चुन-चुन कर हिदुओं की हत्या कर रहे हैं। यह सब सीमा पार से पाकिस्तान प्रेरित आतंकवादियों द्वारा किया जा रहा है। जम्मू कश्मीर से धारा 370 और 35ए के हटने के बाद अब अफगानिस्तान में तालिबानी शासन से आतंकवादी घटनाओं में एकाएक वृद्धि हुई है। बजरंग दल कश्मीर के हिदू समाज के साथ पूरी शक्ति से खड़ा है। भारत सरकार को आतंकवाद के खिलाफ कठोर योजना बनाकर इन गतिविधियों का मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए।
तपस कुमार विश्वास
संपादक