रुद्रपुर। रुद्रपुर विधानसभा सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रहे पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल का प्रचार अभियान धीरे-धीरे तेज होता जा रहा है। विधायक ठुकराल अपने समर्थकों के साथ घर-घर पहुंच रहे हैं और अपने पक्ष में माहौल बनाने में जुटे हुए हैं। बता दें कि इससे पहले विधायक ठुकराल ने इस विधानसभा सीट पर दो बार विधायकी का चुनाव जीता। हांलाकि ठुकराल पहले भाजपा में थे और हिन्दू हृदय सम्राट के तौर पर जाने जाते हैं। इसबार टिकट कटने के चलते वह निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर मैदान में डटे हुए हैं। विधायक ठुकराल के समर्थकों की मानें तो ठुकराल लगातार तीसरी बार विधायक बनने जा रहे हैं। ठुकराल समर्थकों के अनुसार उनके द्वारा किए गए विकास कार्यों को देखते हुए जनता का अपार समर्थन उन्हें मिल रहा है। वहीं ठुकराल पूरे विधानसभा का भ्रमण कर रहे हैं। ठुकराल का कहना है कि जनता का उन्हें अपार समर्थन मिल रहा है और वह हमेशा जनता के साथ खड़े रहे इसलिए आज जनता भी उनके साथ खड़ी है।
तपस कुमार विश्वास
संपादक