किच्छा। आज यहां टोल प्लाजा पर उस समय बखेड़ा खड़ा हो गया जब चार युवकों ने टोल मांगने पर कर्मचारियों पर तलवार से हमला कर दिया। इस हमले में दो टोल कर्मचारियों के घायल होने की खबर आ रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार देखते ही देखते मामला बढ गया और मौके पर खासी भीड़ जुट गयी। यह पूरी घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई है। बताया जा रहा है कि रुद्रपुर से किच्छा की तरफ से चार युवक कार पर सवार होकर जा रहे थे। तभी चुटकी देवरिया स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के टोल प्लाजा पर पहुंचे। जहां कर्मचारी ने चालक से टोल देने को कहा। आरोप है कि चारों युवकों ने खुद को धार्मिक यात्रा में बताते हुए टोल देने से मना कर दिया। कहा कि पूरे भारत में उनका कहीं भी टोल नहीं लगता है। ऐसे में कर्मचारी ने टोल से छूट पाने वाले लोगों में उन्हें शामिल होना न बताकर धनराशि देने को कहा। आरोप है कि चारों युवकों ने उनके साथ बदतमीजी और गाली-गलौज करनी शुरू कर दी। टोल कर्मियों ने उन्हें मैनेजर के कार्यालय में जाकर बात करने को कहा, इस पर भी वह नहीं माने।