रुद्रपुर। मेयर रामपाल सिंह ने भाजपा प्रत्याशी शिव अरोरा के समर्थन में विभिन्न वार्डों में डोर टू डोर जनसंपर्क कर भाजपा प्रत्याशी को जिताने ओर प्रधानमंत्री मोदी के हाथों को मजबूत करने की अपील की।
जनसंपर्क के दौरान मेयर रामपाल सिंह ने केन्द्र ओर प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाई साथ ही भाजपा के दृष्टिपत्र के बारे मे ंभी लोगों को जानकारी दी। मेयर रामपाल सिंह ने कहा कि भाजपा का घोषणा पत्र जनता का घोषणापत्र है। इसे जनता द्वारा जनता के लिए ही बनाया गया है। उन्होनंे कहा कि 70 विधानसभा क्षेत्रों में सुझाव पेटी रखी गई थीं, जिसमें किसानों, महिलाओं, युवाओं के सुझाव आए। कहा कि समाज के हर वर्ग को फोकस कर घोषणापत्र बनाया गया है। उन्होंने कहा कि घोषणा पत्र में उत्तराखंड में पर्यटन व तीर्थाटन को बढ़ावा देने के लिए पर्वतीय क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाएं जुटाने के साथ ही ग्रामीणों को बुनियादी सुविधाएं देने पर खास फोकस हुआ है। शिक्षा, स्वास्थ्य, स्व रोजगार और कर्मचारी वर्ग को रिझाने के लिए पार्टी घोषणा पत्र में ऐलान हुए हैं। किसानों के लिए कुल आठ हजार रुपये की सहायता और हर ब्लॉक में किसान मंडी खोलने का ऐलान पार्टी ने किया है। कानून व्यवस्था को लेकर पार्टी ने लव जिहाद कानून को पहले से ज्यादा सख्त बनोन महिला थानों की संख्या बढ़ाने, उधमसिंहनगर और हरिद्वार में तीन नई सशस्त्र पुलिस बटालियन बनाने की भी घोषणा की है। निर्धन परिवारों की महिला मुखियाओं को 500 रुपये की सहायता राशि और प्रमुख औद्योगिक शहरों में कार्यरत महिलाओं के लिए 10 नए महिला आवास देने की भी घोषणा हुयी है। पार्टी ने हरिद्वार को योग की अंतरराष्ट्रीय राजधानी बनाने के लिए ठोस रणनीति बनाकर कार्य करने और वेद पाठशालाओं के लिए एक करोड़ रुपये देने का लक्ष्य रखा है इससे साथ ही संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय में वेद विभाग का विस्तार करने का भी लक्ष्य रखा है। पार्टी ने पुलिस कर्मी के ग्रेड-पे मामले का निस्तारण प्राथमिकता से से करने और दंगों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस बल को मजबूत करने का भी निर्णय लिया है। मेयर ने कहा कि उत्तराखण्ड और यहां की जनता के विकास की जो सोच भाजपा के पास है वह किसी अन्य दल के पास नहीं है। इसी लिए पार्टी ने जो अपना दृष्टिपत्र जारी किया है उसमें प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रों के सुझावों को शामिल किया गया है। इसके लिए लगभग 78 हजार लोगों से सुझाव लिए गए। सभी वर्गों के मुद्दों को दृष्टि पत्र में शामिल किया गया है। निश्चित ही भाजपा का यह घोषणा पत्र उत्तराखण्ड को स्वर्णिम भविष्य की ओर ले जाने वाला है। यह तभी संभव होगा जब एक बार फिर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार होगी। मेयर रामपाल सिंह ने डबल इंजन की सरकार बनाने के लिए रूद्रपुर से एक बार फिर भाजपा प्रत्याशी को वोट देकर विजयी बनाने की अपील की।
तपस कुमार विश्वास
संपादक