नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में हुये भीषण सड़क हादसे में जान गंवाने वालों के प्रति दुःख व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री ने मृतकों के लिये प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मुआवजे को भी मंजूरी दी है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने अपने ट्वीट में कहा कि उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में हुये सड़क हादसे से दुःखी हूं। मृतकों के परिवार वालों के प्रति संवेदनायें। घायलों के लिये प्रार्थना। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मृतकों के निकटस्थ परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये दिये जायेंगे।
तपस कुमार विश्वास
संपादक