बाजपुर। बाजपुर में पर्यावरण मित्र कर्मचारी यूनियन का गठन किया गया। इस दौरान निर्विरोध चुने गए पदाधिकारियों ने सफाई कर्मियों के हित में काम करने की बात कही। इससे पूर्व पालिका सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। रंजीत लाल प्रेमी की अगुवाई में हुई इस बैठक में पर्यावरण मित्र सफाई कर्मचारियों की समस्याओं पर मंथन हुआ और उनके निस्तारण को पदाधिकारियों ने अपनी-अपनी राय दी। कहा गया कि कोरोना काल में भी कर्मचारियों ने अपनी जान की परवाह किए बिना सैनिटाइज व समाज की सहुलियत से जुड़े अन्य जरूरी काम किए लेकिन शासन-प्रशासन से उनकी परेशानियों को नहीं देखा। इस मौके पर रंजीत लाल प्रेमी को संरक्षक, चंद्रजीत प्रेमी को अध्यक्ष, अभिषेक कुमार को उपाध्यक्ष, विनोद कुमार को सचिव, इंद्रजीत चुराना को कोषाध्यक्ष, उमेश कुमार को प्रचार मंत्री व सुरेश कुमार को संगठनमंत्री बनाया गया। नवनियुक्त पदाधिकारियों का फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर आकाश कुमार, नवीन, मुनीष कुमार, मनीष, विजय, बिजेंद्र, राकेश कुमार यादव, लाला, अरविद, राजीव कुमार, सतीश कुमार, किशन, पप्पू, राजेंद्र, कृष्णावतार प्रेमी आदि मौजूद थे।
तपस कुमार विश्वास
संपादक