नई दिल्ली। अहमदाबाद में खेले गए चैथे टेस्ट मैच को ड्रा कर दिया गया और चार मैचों की टेस्ट सीरीज को 2-1 से भारतीय टीम ने अपने नाम कर लिया। अहमदाबाद टेस्ट मैच को ड्रॉ कराने में भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की पारी का बड़ा योगदान रहा जिन्होंने लंबे अरसे के बाद टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाया और टीम के लिए अहम 186 रन की पारी खेली। विराट कोहली को उनकी इस पारी के लिए चौथे मैच के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया जबकि इस टेस्ट सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले भारतीय ऑलराउंडर आर अश्विन और रविंद्र जडेजा को प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब संयुक्त रूप से दिया गया। विराट कोहली ने इस टेस्ट सीरीज में एकमात्र शतक चौथे टेस्ट मैच में लगाया जबकि उनके ओवरऑल प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने इस टेस्ट सीरीज की छह पारियों में 49.50 की औसत से 297 रन बनाए और सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर रहे। इस टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन उस्मान ख्वाजा ने बनाए और उनके नाम पर 333 रन रहे। भारत की तरफ से विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे जबकि रोहित शर्मा ने 242 रन बनाए और दूसरे नंबर पर रहे। टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली ने 10वीं बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता।
तपस कुमार विश्वास
संपादक