रुद्रपुर। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर उत्तराखंड अधिकारी कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति के आह्वान पर कर्मचारियों ने जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान पदाधिकारियों ने रैली भी निकाली। कर्मचारियों ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली, 10, 16 और 26 वर्ष पर प्रोन्नत वेतनमान, गोल्डन कार्ड व ट्रांसफर एक्ट की खामियों को दूर करना, कई सम वर्गों में अब तक पुनर्गठन ना होना, शिथिलीकरण की व्यवस्था पूर्व की भांति बहाल करने, वाहन चालक व चतुर्थ श्रेणी कार्मिकों के वेतन विसंगति प्रकरण आदि मांगे अब तक पूरी नहीं की गई है। कहा कि मांगों को पूरी ना होने पर पांच अक्टूबर को देहरादून में विशाल गर्जना रैली का आयोजन किया जाएगा। वहीं पर अग्रिम आंदोलन की नीति बनाई जाएगी। इस मौके पर सुषमा चौधरी, बीएन बेलवाल, प्रदीप कुमार यादव, नीतीश शर्मा, अमरदीप सिंह चौधरी, दान सिंह जग्गी, आलोक तिवारी, सत्येंद्र चौधरी, चंद्रप्रकाश, हरीश कुमार, विमल सनवाल, राकेश मेहता, राम सिंह पिगल, अनिल सिंह मौजूद थे।
तपस कुमार विश्वास
संपादक