रुद्रपुर। जिला बार एसोसिएशन ने जिला न्यायालय के पास नैनीताल हाईवे पर फुट ओवर ब्रिज निर्माण तथा न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं और वादकारियों के लिए शौचालय बनाने की मांग की है। इस दौरान एसो. के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। विगत दिवस जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दिवाकर पांडेय के नेतृत्व में अधिवक्ता कलक्ट्रेट पहुंचे और डीएम रंजना राजगुरु से मुलाकात की। इस दौरान अधिवक्ताओं ने डीएम को ज्ञापन भी सौंपा। अधिवक्ताओं का कहना था कि न्यायालय में बने भवनों को काफी समय हो गया है, वहां पर कर्मचारियों के लिए दो.तीन शौचालय भी बनाए गए हैं। जो अब जर्जर और गंदे हो गए हैं। न्यायालय परिसर में शौचालय की व्यवस्था न होने से अधिवक्ताओं और वादकारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने न्यायालय परिसर में शौचालय निर्माण कराए जाने की मांग की। इसके अलावा अधिवक्ताओं ने कहा कि जिला न्यायालय परिसर के सामने नैनीताल हाईवे में वाहनों का आना जाना लगा रहता है। इस हाईवे के आसपास जिला अस्पताल, पुलिस लाइन, कलक्ट्रेट, विकास भवन, मंडी समिति समेत तमाम विभाग हैं। इससे कई बार नैनीताल हाईवे पर सड़क हादसे हो जाते हैं। उन्होंने जिला जजी परिसर के समीप नैनीताल हाईवे पर फुट ओवर ब्रिज निर्माण की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में जिला बार एसोसिएशन अध्यक्ष दिवाकर पांडेय, सचिव शिव कुंवर सिंह, उपाध्यक्ष सुधीर सिंह, शिव कुमार शर्मा, कमल कुमार चिलाना, सुख दर्शन सिंह, इंद्रजीत सिंह बिटटा, रवि कुमार, माया शर्मा, प्रीतम लाल अरोरा, दिनेश गुप्ता, प्रवेश शर्मा, संजय कुमार सिंह समेत तमाम अधिवक्ता मौजूद थे।
तपस कुमार विश्वास
संपादक