देहरादून। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के केदारनाथ दौरे को प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने नाटक करार दिया। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ प्रसारण के लिए प्रायोजित दौरा था। कहा कि भगवान शिव किसी का अहंकार स्वीकार नहीं करते और भाजपा हमेशा अहंकार में रहती है। पूर्व सीएम रावत ने कहा कि भाजपा इस समय विकास कार्यों को लेकर जो-जो लोकार्पण कर रही है उसे कांग्रेस ही पूरा करेगी। कहा कि भाजपा के पाप का घड़ा अब भर चुका है इसलिए वह भगवान के दर पर आकर माफी मांग रहे है। भाजपा ने देश की जनता को ठगने का काम किया है इसका जवाब उसे आगामी चुनावों में जनता ही देगी। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी आज केदारनाथ धाम पहुंचे और उन्होंने यहां पूजा अर्चना के साथ ही विकास कार्या का लोकार्पण भी किया। इस दौरान उन्होंने आदि गुरु शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण भी किया। इससे पूर्व पीएम मोदी ने उत्तराखण्डवासियों को सम्बोधित भी किया। उन्हांेने कहा कि बाबा केदार के धाम में पहुंचने से जो शुकून और शांति मिलती है वह कहीं नहीं मिलती। बता दें पीएम मोदी हर साल भगवान केदारनाथ के दर्शनों को आते हैं। इस साल भी ही हैलीपेड से पैदल चलकर बाबा के धाम पहुंचे। उधर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के केदारनाथ दौरे को लेकर प्रदेश की सियासत गरमा गयी। पूर्व सीएम रावत ने कहा कि पीएम मोदी सिर्फ राजनीतिक भाषण देने के लिए यहां आए थे। वहीं देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने प्रदेशभर में शिवालयों पर जलाभिषेक भी किया।