रुद्रपुर। गर्मी का सीजन आते ही शहर में मच्छरों का प्रकोप बढ़ने लगा है। मच्छरों के बढ़ते प्रकोप और बीमारियों से बचाव के लिए शहर में फागिंग व दवाई का छिड़काव जरूरी है। इसी बात को मद्देनजर रखते हुए आज युवा समाजसेवी व एडवोकेट अशोक कुमार सागर व विकास कुकरेजा ने मेयर रामपाल सिंह को एक पत्र सौंपा। इस दौरान एडवोकेट सागर व कुकरेजा मेयर आवास पर पहुंचे और उनसे मुलाकात कर इस समस्या पर मंथन किया। पत्र में कहा कि नगर में लगातार मच्छरो की संख्या बड़ रही है जिसे रोकना जरूरी है क्योंकि मलेरिया व डेंगू जैसे रोग पनप सकते हैं जिसे रोकने के लिए शहर में फागिंग व मच्छर मारने की दवा का छिड़काव करना जरूरी है। पत्र में वार्ड 36 आदर्श कॉलोनी घास मंडी सहित आस-पास के इलाके में फॉगिंग व मच्छर मारने वाली दवाई का छिड़काव करने की मांग की।
तपस कुमार विश्वास
संपादक