ऊधम सिंह नगर के गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब प्रबंध कमेटी के 27 डायरेक्टर पदों पर चुनाव प्रक्रिया पूरी हो गई है। शुक्रवार को मतगणना के बाद चुनाव अधिकारी जयभारत सिंह ने विजयी 27 डायरेक्टरों की घोषणा करते हुए प्रमाण पत्र सौंपे। मतगणना 21 सीटों के लिए हुई। जबकि छह डायरेक्टर निर्विरोध निर्वाचित हुए।
प्रमाण मिलने के बाद नवनिर्वाचित डायरेक्टरों ने गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब में मत्था टेका। गुरुद्वारा परिसर में सरोंपा भेंट कर सम्मानित किया गया। शुक्रवार को हुई मतगणना में प्रत्याशी व दो एजेंटों को मतगणना स्थल पर जाने की अनुमति दी गई थी। शाहजहांपुर हल्का 22 में गुरमेज सिंह व कमलेश कौर को बराबर मत मिले। यहां 103 मतों में एक मत निरस्त हो गया। दोनों प्रत्याशियों को 51-51 मत पड़े। पर्ची डालने पर कमलेश कौर के पक्ष में पर्ची निकली। चुनाव अधिकारी ने कमलेश कौर को डायरेक्टर घोषित किया। दिनभर गुरुद्वारा परिसर में प्रत्याशियों के समर्थकों की भारी भीड़ लगी रही। इस दौरान सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे।