दिनेशपुर पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान एक युवक को नाजायज चाकू सहित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज करने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष अनिल उपाध्याय के नेतृत्व में पुलिस टीम रात्रि गश्त कर रही थी उसी दौरान आनंद खेड़ा जाने वाली मार्ग में पुलिस टीम ने संदिग्ध अवस्था में घूमते एक युवक को रोककर उससे पूछताछ की तो वह युवक हड़बड़ा गया। शक होने पर युवक की तलाशी ले गई पर पुलिस को उसके कब्जे से एक अवैध चाकू बरामद हुआ। जिसके बाद पुलिस टीम आरोपी युवक को गिरफ्तार कर थाने ले आई जहां पूछताछ करने पर युवक ने अपना नाम सुंदरपुर निवासी परिमल शील बताया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 4/25 शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
तपस कुमार विश्वास
संपादक