खटीमा। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर फिट इंडिया फ्रीडम रन के तहत गोविंद बल्लभ पंत इंटर कॉलेज चकरपुर से फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री की पत्नी गीता पुष्कर धामी ने हरी झण्डी दिखाकर दौड़ का शुभारंभ किया। दौड़ का समापन वनखंडी महादेव शिव मंदिर चकरपुर में हुआ। दौड़ समापन के बाद शिव मंदिर के मैदान में पारंपरिक खेलों के प्रति युवाओं को प्रेरित करने के लिए सांकेतिक खेल जैसे गुल्ली डंडाए सिम्पोलिया आदि खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। गीता धामी ने युवाओं को नशे से दूर रहने के साथ खेलों और स्वास्थ्य के प्रति प्रेरित करते हुए इस प्रकार के आयोजन पर प्रकाश डाला। दौड़ में लगभग 600 युुवा एवं युवतियों ने प्रतिभाग किया। दौड़ का आयोजन एमेनिटी स्पोर्ट्स एकेडमी रुद्रपुर और खेल विभाग के तत्वावधान में भाजपा के सहयोग से किया गया। इस दौरान एकेडमी के निदेशक सुुुुभाष अरोड़ा, नंदन सिंह खड़ायत, पूरन बोरा, भैरव दत्त पांडेय, दीपा देवी, विमला मुडेला, लक्ष्मी देवी, अजय सिंह अज्जू, किशन चंद, नवीन कन्याल, सतीश भट्ट, बॉबी खोलिया, जीतू सामंत आदि थे।
तपस कुमार विश्वास
संपादक