बाजपुर। यहां संतोषपुर में आपसी विवाद के चलते दो पक्ष आमने-सामने आ गए। देखते ही देखते बात इतनी बिगड़ गयी कि दोनों पक्षों की तरफ से लाठी-डंडे चलने लगे। मारपीट की इस घटना में करीब पांच लोग घायल हो गये। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ पुलिस में तहरीर सौंपी है। ग्राम संतोषपुर निवासी शाकिर अली पुत्र रजि अहमद ने पुलिस चौकी बरहैनी में तहरीर देकर कहा है कि पड़ोस की महिला ने रंजिश में उसकी मुर्गी की टांग तोड़ दी थी। शिकायत करने के लिए उसकी भाभी रोफिना पत्नी आशे अली महिला के घर गई तो वहां मौजूद आरोपित व उसके परिवार के लोगों ने गाली.गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। शोर सुनकर उसके भाई आशे अली के साथ भी बेरहमी से मारपीट की गई है। जिससे दोनों लहूलुहान हो गए हैं। दूसरे पक्ष के आबिर अली पुत्र साबिर अली ने रोफिना व उसके परविार के लोगों पर पिछले कई दिनों से बेवजह गाली-गलौज करने तथा मुर्गीं की टांग तोड़ने की झूठी बात कहकर हमला बोलते हुए आबिर के साथ ही उसकी पत्नी तोमिना व नियाज बानो घायल करने का आरोप लगाया है। इनमें रोफिना व आशे अली तथा आबिर को पुलिस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है। दोनों पक्षों ने तहरीरें देकर कार्रवाई की मांग की है।
तपस कुमार विश्वास
संपादक