जनपद ऊधम सिंह नगर के कांग्रेस विधायक विधायक आदेश चौहान पर नादेही चीनी मिल के चीफ इंजीनियर से अभद्रता के मामले में कार्रवाई हो सकती है। गन्ना मंत्री स्वामी यतिस्वरानंद ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कमेटी गठित करने के निर्देश दिए हैं। आपको बता दें कि जसपुर विधायक आदेश चौहान ने चीनी मिल की पेराई सत्र उद्घाटन के बाद भी मिल शुरू न होने पर 18 नवंबर को चीनी मिल में चीफ इंजीनियर विनीत जोशी से अभद्रता कर दी थी। इस मामले में जोशी ने अपना इस्तीफा प्रधान प्रबंधक को सौंप दिया था। शुक्रवार को पूर्व विधायक डॉ शैलेंद्र मोहन सिंघल ने प्रधान प्रबंधक विवेक प्रकाश और विनीत जोशी से मिलकर अधिकारियों और कर्मचारियों की सुरक्षा का वादा किया, इस पर जोशी ने अपना इस्तीफा वापस ले लिया था।
डॉक्टर शैलेंद्र मोहन सिंघल ने इस मामले में गन्ना मंत्री को अवगत कराया तो उन्होंने जांच के निर्देश दिए। वहीं विधायक आदेश चौहान का कहना है कि उनकी छवि धूमिल करने के लिए भाजपा के लोग यह साजिश रच रहे हैं। उन्होंने भाजपा को किसान विरोधी बताया और कहा कि भाजपा के लोग इस्तीफे को लेकर ड्रामा रच रहे हैं।