रुद्रपुर। खेल महाकुंभ-2021 के आयोजन की तैयारियों को लेकर डीएम रंजना राजगुरू की अध्यक्षता में अधिकारियों की बैठक आयोजित हुई। इस दौरान डीएम ने सभी नगर निकायों को निर्देश दिए कि खेल महाकुंभ में क्रीड़ा स्थल पर मोबाइल शौचालय और साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था करें। जल संस्थान के अधिकारी स्वच्छ जल की व्यवस्था रखें। कलक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में उन्होंने सीएमओ को निर्देश दिए कि खेल प्रतियोगिता के दौरान क्रीड़ा स्थल पर प्राथमिक चिकित्सा, एंबुलेंस आदि की समुचित व्यवस्था करें। अधिकारी खेल महाकुंभ में अधिक से अधिक युवाओं को कराएं। संबंधित विभाग आपस में समन्वय बनाते हुए खेल महाकुंभ के आयोजन में अपना सहयोग दें। खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ और समापन पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाए। जिला युवा कल्याण अधिकारी संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए खेल महाकुंभ-2021 के आयोजन के संबंध में व्यापक रूप से प्रचार प्रसार कराएं। जिला युवा कल्याण अधिकारी मोहन सिंह नग्न्याल ने बताया कि खेल महाकुंभ-2021 के आयोजन के संबंध में शीघ्र ही तिथि निर्धारित की जायेगी। प्रतियोगिताओं का आयोजन न्याय पंचायत, विकास खण्ड, जनपद स्तर व राज्य स्तर पर किया जायेगा। खेल महाकुंभ के तहत कबड्डी, एथलेटिक्स, खो-खो, वालीबॉल, बैडमिंटन, फुटबॉल, टेबिल टेनिस, ताईक्वाडो, बॉक्सिंग, जूडो, हैंडबॉल व बॉस्केटबॉल की प्रतियोगिताएं होंगी। वहां सीडीओ आशीष भटगांई, एडीएम डॉ. ललित नारायण मिश्र, एसपी क्राईम मिथिलेश सिंह, एमएनए विशाल मिश्रा, विवेक राय, सीएमओ डॉ. डीएस पंचपाल आदि मौजूद रहे।
तपस कुमार विश्वास
संपादक