नानकमत्ता। दिल्ली में तैनात जवान का पार्थिव शरीर विगत दिवस उनके पैतृक गांव ध्यानपुर पहुंचा। जैसे ही उनका पार्थिव शरीर गांव पहुंचा उन्हें श्रृद्धांजलि देने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ आया। इसके बाद सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। बता दें कि ग्राम ध्यानपुर निवासी मानिक चंद पुत्र स्व. श्याम चंद सेना की सप्लाई कोर में नायक के पद पर दिल्ली में तैनात थे। वह पिछले दिनों डेंगू की चपेट में आ गए थे। इलाज के दौरान रविवार को अस्पताल में उनका निधन हो गया। सेना के जवान पार्थिव शरीर को लेकर सोमवार देर रात घर पहुंचे। जवान की पत्नी मीना, 11 वर्षीय पुत्र आर्यन का रो-रोकर बुरा हाल था। ग्रामीणों ने परिजनों को ढाढ़स बंधाया। बनबसा छावनी से पहुंचे सेना के जवानों ने कमांडर सूबेदार जुकेश सिंह के नेतृत्व में सलामी तथा पुष्प चक्र चढ़ाकर शहीद सैनिक को श्रद्धांजलि दी। पूर्व सैनिक संगठन के पदाधिकारियों व सदस्यों ने भी शहीद सैनिक को पुष्प चक्र चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी। वहां पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष धर्म सिंह बिष्ट, संरक्षक हीरा चंद, पदम चंद, दिल बहादुर बम, सुरेंद्र सिंह सामंत, कमांडो मनोज चंद, मुकेश सिंह मेहरा, नरेश चंदए महेश सिंह कुंवर आदि थे।
तपस कुमार विश्वास
संपादक