ऊधम सिंह नगर। जिले में दुर्गा पूजा समितियों द्वारा दुर्गा पूजा की तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं। वहीं दुर्गा पूजा को लेकर मूर्तिकार भी तैयारियों में जुटे हुए हैं। बताया जा रहा है कि 11 से 15 अक्टूबर तक दुर्गा पूजा का आयोजन किया जायेगा। गौरतलब है कि कोरोना के चलते पिछले साल भी दुर्गा पूजा का आयोजन नहीं हो पाया था, लेकिन इस बार मिली ढील के चलते दुर्गा पूजा समितियों द्वारा दुर्गा पूजा की जायेगी। दुर्गा पूजा को लेकर शक्तिफॉर्म, किच्छा, रुद्रपुर, दिनेशपुर सहित अन्य क्षेत्रों के लोगों में खासा उत्साह है। मूर्तिकार मूर्तियों को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं। समितियों की मानें तो कोविड को लेकर सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस का पालन करते हुए दुर्गा पूजा महोत्सव का आयोजन किया जायेगा। वहीं सोशल डिस्टेंसिंग का भी विशेष ध्यान रखा जायेगा।
तपस कुमार विश्वास
संपादक