उत्तराखंड प्रदेश के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे को जनपद ऊधम सिंह नगर में अपनी विधानसभा में चुनाव प्रचार के दौरान लोगों ने जमकर खरी-खोटी सुनाई है । इस मामले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे स्थानीय युवक को सफाई देते हुए नजर आ रहे हैं। नामांकन के बाद अब प्रत्याशियों द्वारा चुनाव प्रचार जोर शोर से शुरू कर दिया है। आज शिक्षा मंत्री और भाजपा से गदरपुर विधानसभा प्रत्याशियों अरविंद पांडे ने भी क्षेत्र में प्रचार किया। इस दौरान वह सरकड़ी गांव पहुंचे। जहां गांव को लोगों ने मंत्री से सवाल – जबाव करने शुरू कर दिये। इस दौरान लोगों ने शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे को लोगों की खरी-खोटी भी सुनाई। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। वीडियो मे एक व्यक्ति मंत्री से कई तरह के सवाल कर आरोप लगा रहा है। जिसका जबाव अरविंद पांडे देते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में अरविंद पांडे कहते हुए नजर आ रहे है कि ‘तू नेता गिरी कर रहा है तभी वीडियो बना रहे हो। काफी समझाने के बाद मंत्री वहां से निकल गये।
तपस कुमार विश्वास
संपादक