पंतनगर थाना क्षेत्र में 9 साल के बच्चे की नाले में डूबने से मौत हो गई. घटना रविवार देर शाम की है। बच्चा से थोड़ी ही दूरी पर नाले में खेल रहा था। तभी वो अचानक नाले में गिर गया और उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है। मामला शांतिपुरी नंबर 2 का है। यहां 9 साल का बच्चा कृष्णा सिंह कोरंगा घर के बाहर खेल रहा था। तभी वह खेलते-खेलते नाले के पास जा पहुंचा. इस दौरान वो नाले में गिर गया और उसकी मौत हो गई। परिजनों को इसकी जानकारी मिली तो मौके पर पहुंचे तो देखा कि बच्चा बेसुध पड़ा हुआ था। परिजन आनन-फानन में बच्चे को लेकर जिला हॉस्पिटल गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस भी हॉस्पिटल पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में बच्चे का पोस्टमॉर्टम कराया और इसके बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
तपस कुमार विश्वास
संपादक