बाजपुर। यहां आदर्श कन्या जूनियर हाईस्कूल में प्रबंध कार्यकारिणी के चुनाव प्रक्रिया के दौरान डॉ. नरेन्द्र खत्री को अध्यक्ष चुना गया। इस दौरान चुनाव अधिकारी एसएन सिंह की तरफ से निर्विरोध निर्वाचित प्रबंध कार्यकारिणी के पदाधिकारियों अध्यक्ष डा. नरेंद्र खत्री, उपाध्यक्ष नरेश कुमार गोयल, प्रबंधक सुनील खन्ना, उप प्रबंधक गौरव हांडा व कोषाध्यक्ष अभय कुमार गुप्ता को प्रमाण पत्र सौंपे गए। इसके साथ ही सभी पदाधिकारियों को प्रबंध समिति की बैठक में पदभार ग्रहण कराया गया। इस मौके पर नव निर्वाचित अध्यक्ष डा. नरेंद्र खत्री ने कहा कि 1973 में इस विद्यालय की स्थापना हुई थी। उस समय इस क्षेत्र में कोई बालिका विद्यालय नहीं था। 2000 में यहां के नौजवानों ने प्रयास कर प्रबंध कार्यकारिणी गठित की थी। इस वक्त विद्यालय में मात्र 130 बालिकाएं ही शिक्षारत थीं। प्रयास शुरू किए तो धीरे-धीरे विद्यालय की व्यवस्थाएं सुधरती चली गईं और स्व. एनडी तिवारी जी के प्रयासों से विद्यालय को इंटर तक की वित्त विहीन मान्यता मिल गई। आज एक हजार 25 बच्चे शिक्षारत हैं। पिछले वर्ष से प्राथमिक स्तर पर (इंग्लिश मीडियम) की कक्षा शुरू की थीं जिसमें इस बार अब तक 11-12 बच्चे प्रवेश ले चुके हैं। निर्वाचित डा. नरेंद्र खत्री ने कहा कि विद्यालय को आगे बढ़ाने के लिए बेहतर प्रयास किया जाएगा। इस मौके पर प्रधानाचार्या डा. प्रीति रस्तोगी, सत्यप्रकाश ग्रोबर, संजय गोयल, गोपाल कृष्ण वर्मा, मनोज कांडपाल, विरेंद्र सिंह आदि मौजूद थे।
तपस कुमार विश्वास
संपादक