रुद्रपुर। किसान संगठनों के भारत बंद का असर ऊधम सिंह नगर जिले में भी देखने को मिला। हांलाकि किसानों के आहवान के बाद जिले का पुलिस प्रशासन अलर्ट दिखाई दिया। यहां रुद्रपुर में किसानों, व्यापार मंडल पदाधिकारियों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाल कर भारत बंद को अपना समर्थन दिया। वहीं बाजपुर में हाईवे पर वाहनों को रोक दिया गया है। जिसकी सूचना पर पुलिस बल के साथ सीओ मौके पर पहुंचे हैं। जसपुर में जुलूस निकालकर बाजार बंद कराए गए। काशीपुर का मुख्य बाजार भी बंद रहा। काशीपुर में भारत बंद का व्यापक असर देखने को मिला। यहां मुख्य मार्केट की अधिकांश दुकानें बंद रहीं।
तपस कुमार विश्वास
संपादक