जनपद ऊधम सिंह नगर के किच्छा में संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हुए युवक राकेश यादव की बरामदगी के लिए एक सप्ताह बाद भी कोई उचित कदम नहीं उठाए जाने से नाराज लोगों ने कोतवाली का घेराव कर धरना दिया। उल्लेखनीय है कि लगभग सप्ताह भर पूर्व वार्ड नंबर पंद्रह निवासी सुदामा यादव का पुत्र राकेश यादव घर से बहेड़ी जाने को निकला था किंतु घर नही लौटा।परिजनों ने राकेश यादव के गुम होने की सूचना कोतवाली पुलिस को दी थी। किन्तु कोतवाली पुलिस ने मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की जिससे गुस्साये तमाम लोग बुधवार को कोतवाली में धरने पर बैठ गये। इस दौरान लोगो की पुलिस के साथ तीखी नोक झोंक भी हुयी। परिजनों का कहना था कि राकेश के गायब होने के तीन दिन तक उसका फोन नंबर चालू था। पुलिस तत्परता दिखाती तो राकेश यादव को खोजा जा सकता था। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि परिजनों की सूचना पर राकेश की गुमशुदगी दर्ज कर लोकेशन ट्रेस की जा रही है । पुलिस की टीमों का गठन किया गया है। परिजनों ने भी अभी तक शक किसी पर भी जाहिर नही किया। पुलिस राकेश के गायब होने पीछे के कारणों की कड़ी को जोड़ने का प्रयास कर रही। धरना देने वालों में मुख्य रूप से संजय जायसवाल,कुलदीप बग्गा, मूल चंद राठौर, धीरेंद्र प्रताप, संजीव सिंह,श्याम यादव,चंदन, चूड़ा मनी, प्रकाश पंत, अरूण तनेजा, मोहम्मद आरिफ, सुनील यादव, प्रेम यादव, राजीव भारद्वाज,सुदामा यादव आदि लोग उपस्थित थे।समाचार लिखे जाने तक धरना जारी था।
तपस कुमार विश्वास
संपादक