उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जहां विभिन्न दलों के नेता अपनी – अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं। वहीं कुछ संभावित उम्मीदवार पोस्टर और बैनरों के जरिए जनता के दिलोदिमाग में अपनी छाप छोड़ने की कोशिश में जुटे हुए है। जनपद ऊधम सिंह नगर के काशीपुर में कुछ ऐसा ही नगर आया जहाँ इनदिनों कुछ अलग ही तरह के पंपलेट और पोस्टर चर्चा का विषय बने हुए हैं।
दरअसल ऊधम सिंह नगर के काशीपुर में एमपी चौक के निकट अलग-अलग तरह के पोस्टर दिखाई दे रहे हैं। जिसमें लिखा है कि ‘समय पर काम करना हमारी नीयत में नहीं है। वहीं दूसरे पोस्टर पर लिखा है पांच साल और देखिये दिक्कतें दोगुनी न हुई तो नाम बदल देना यह पोस्टर किसने और क्यों लगाए हैं। यह साफ नहीं है लेकिन यह पोस्टर लोगों के बीच चर्चा का विषय जरूर बने हुए हैं। वहीं इस पूरे मामले पर उप जिलाधिकारी आकांक्षा वर्मा का कहना है कि सार्वजनिक संपत्तियों पर पोस्टर लगाना गैर कानूनी है। ऐसे में संबंधित विभागों के साथ मिलकर पोस्टर लगाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मीडिया के माध्यम से यह जानकारी मिली है। इन पोस्टरों को जल्द ही हटा दिया जाएगा।