जनपद ऊधम सिंह नगर में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने देह व्यापार में एक बार फिर बड़ी कार्यवाही करते हुए तीन महिला और तीन युवकों, समेत मां बेटी को देह व्यापार कराने के लिए गिरफ्तार किया है। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की प्रभारी निरीक्षक बसंती आर्य ने एसआई मंजू पवार, बोबिन्दर कुमार, दिनेश चन्द, ज्योति शर्मा, ललिता बिष्ट, रामरखी, रमेश चन्द्र, चालक प्रकाश जोशी ने ग्राम दहला में घर में छापा मारा।
जानकारी के अनुसार मां-बेटी जोगेन्द्र कौर व रजनी कौर को हिरासत में ले लिया। छापेमारी के दौरान कमरों में तीन महिलायें व तीन युवक आपत्तिजनक अवस्था में पाए गए। इनमें लखविन्दर सिंह उर्फ सोनू निवासी ग्राम दहला, धरम सिंह निवासी ग्राम नलई, अनमोल निवासी ग्राम उकरौली को आपत्तिजनक अवस्था में गिरफ्तार किया। जबकि गिरफ्तार की गयी महिलाओं में एक युवती आवास विकास थाना ट्रांजिट कैम्प, दूसरी महिला बड़ा फरीदपुर बरेली हाल निवासी इस्लामनगर थाना सितारगंज तथा तीसरी महिला उकरौली सिडकुल थाना सितारगंज की मिली।
पकड़े गये युवक व युवतियो से पूछताछ की गयी तो बताया कि वे सभी लोग मां- बेटी के साथ मिलकर यह अनैतिक कार्य करते है। मां -बेटी को घर पर अनैतिक कार्य कराने का आधा हिस्सा देते है। युवतियों ने पुलिस को बताया कि ग्राहकों को खोजने का कार्य मकान स्वामी का है। यहां बहुत सारा आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ है। निरीक्षक बंसती आर्य की तहरीर पर मुकदमा कायम किया गया है। सितारगंज कोतवाल प्रकाश सिंह दानू को जांच सौंपी गयी है।