ऊधम सिंह नगर के दिनेशपुर थाना पुलिस ने चौकिंग के दौरान चोरी की मोटरसाइकिल सहित एक वहां चोर को गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर चोरी की एक अन्य मोटर साईकिल भी बरामद की गई। जहां से बाईक चोर का साथी फरार हो गया। जानकारी के अनुसार 28 अक्तूबर को सर्वेश पुत्र हीरा लाल निवासी कन्टोपा जाफरपुर, थाना दिनेशपुर द्वारा अपनी मोटर साईकिल रजिस्ट्रेशन संख्या यूके 06 ए आर-4778 को अज्ञात चोर द्वारा चोरी किये जाने के सम्बन्ध में रपट दर्ज कराई थी। विवेचना उपनिरीक्षक दीपा अधिकारी के सुपुर्द की गयी। विवेचना के दौरान रामबाग पुलिया के पास से बाईक चोर विक्रम पाईक पुत्र विमल पाईक निवासी हरदासपुर, थाना दिनेशपुर को चोरी की उक्त मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ करने पर विक्रम ने बताया गया कि वह और मलकीत सिंह निवासी दुर्गापुर नम्बर -01, थाना दिनेशपुर दोनों ने मिलकर यह मोटर साइकिल चोरी की है तथा हम दोनो द्वारा एक अन्य मोटर साइकिल बिना नंबर प्लेट की छिपाई है। विक्रम पाईक की निशानदेही पर पुलिस ने वह मोटर साईकिल बरामद की। परन्तु मलकीत सिंह मौके पर नहीं मिला। जिसकी गिरफ्तारी हेतु दबिश जारी है।
तपस कुमार विश्वास
संपादक