जनपद ऊधम सिंह नगर के नानकमता में अज्ञात कारणों के चलते बंगाली कालौनी के युवक ने जहर खा लिया, जिसे गंभीर हालत में अस्पताल ले गए जहां डाक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने युवक जहर खाने का कारण पति पत्नी में आपसी कलेश होना बताया है। पुलिस ने सूचना पर शव को कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नगर के बंगाली कालौनी वार्ड 2 निवासी 38 वर्षीय दुलाल विश्वास पुत्र देवदास विश्वास ने बीती सांय घर में अज्ञात कारणों के चलते जहर का सेवन कर लिया। परिजनों को जैसे ही पता चला युवक को तुरंत अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक युवक शादीशुदा था, जिसके दो बच्चें है। जो कि मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था। वही मृतक की मां का आरोप है कि मृतक की पत्नी व उसके पुत्र में आपसी विवाद चल रहा था, जिस कारण उसके पुत्र ने आवेश में आकर जहर का सेवन कर लिया। फिलहाल पुलिस ने षव को अपने कब्जें लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
तपस कुमार विश्वास
संपादक