प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24दिसबंर को प्रदेश के ऊधम सिंह नगर जिले के किच्छा में आल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइसेंस (एम्स) का शिलान्यास कर सकते है। विधानसभा चुनाव से पहले देहरादून परेड ग्राउंड में चुनावी विगुल फुंक चुके प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इसी माह कुमाऊं का भी दौरा कर सकते हैं,इसकी तारीख और जगह भी तय हो गयी है,हालिक अभी इसकी अधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। सूत्रों की मानें तो 24दिसबंर को पीएम नरेन्द्र मोदी किच्छा में एक बड़ी चुनावी सभा करने वाले हैं पीएम यहां पर एम्स का शिलान्यास करने के साथ प्रदेश के लिए कई बड़े तोफह देने का ऐलान भी कर सकते हैं।
पीएम के दौरे को लेकर भाजपा के जिलाध्यक्ष शिव ने आज प्रेस नोट जारी किया।पिछले दिनों रुद्रपुर दौरे पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कार्यक्रम के दौरान किच्छा विधायक राजेश शुक्ला ने भी पीएम के दौरे को लेकर चर्चा की थी हालिकी तब कार्यक्रम कब होगा यह तय नहीं हो पाया था, राजनीति पंडितों की मानें तो कुमाऊं ,खासकर ऊधम सिंह नगर में स्थापित होने वाले एम्स का पीएम नरेन्द्र मोदी से शिलान्यास कराकर भाजपा बड़ा राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश में है। 2022 के शुरू में होने वाले विधानसभा चुनावों में भाजपा एम्स स्थापित होने से ऊधम सिंह नगर के कुमाऊं व यूपी की बरेली, रामपुर,पीलिभीत समेत अन्य क्षेत्रों के लोगों को भी मिलने वाले लाभ को समझाएंगे। वही पीएम की रैली में कुमाऊं के साथ ही उत्तराखंड से सटे यूपी के लोगों को भी जुटाया जायेगा।