जनपद ऊधम सिंह नगर के खटीमा में व्यापारी को आत्महत्या के मामले में पुलिस ने सूदखोरी के पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पांचों को कोर्ट में पेशी के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इस्लामनगर निवासी व्यापारी अकील ने चार जुलाई को फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। आत्महत्या से पहले अकील ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो डाला था, जिसमें क्षेत्र के कुछ सूदखोरों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। अकील ने पुलिस और सीएम पुष्कर सिंह धामी से आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की थी। बाद में अकील की पत्नी मेराज ने अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कराया था। उन्होंने पुलिस को हिसाब की डायरी, कॉपी और अकील का मोबाइल फोन सौंपा था। कोतवाल नरेश चौहान ने बाजार चौकी प्रभारी होशियार सिंह को जांच सौंपी थी। होशियार सिंह ने बताया कि बैंक खातों, मोबाइल पर बैंक स्टेटमेंट, डायरी आदि में मिले तथ्यों के आधार पर पांच लोगों के नाम सामने आये। पूछताछ के बाद इन पांचों को गिरफ्तार कर लिया गया। चौकी प्रभारी ने बताया कि आरोपियों के नाम विमल सोनकर, मोहम्मद वाहिद, चंद्र बहादुर चंद उर्फ नीरज चंद, हाफिज मोहम्मद, अकील, हरीश सिंह आदि शामिल हैं।
तपस कुमार विश्वास
संपादक