जनपद ऊधम सिंह नगर खटीमा नशे के खिलाफ पुलिस ने अभियान के तहत मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र के गोटिया और इस्लामनगर के मेडिकल स्टोर स्वामियों की बैठक ली। बैठक में नशे की प्रतिबंधित दवाइयों की सूची भी सभी को दे इनके बेचने वालो पर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी। बता दे की गोटिया और इस्लामनगर की 25 हजार से अधिक आबादी में दर्जनों मेडिकल स्टोर है जिनमे नशे की दवाइयों को बेचने का आरोप लगता रहा है। काफी समय पूर्व गोटिया में नशे की प्रतिबंधित दवाई बेचने वाले एक मेडिकल स्टोर पर कार्यवाही की गई थी लेकिन बावजूद इसके गोटिया और इस्लामनगर में नशे की दवाइयां आसानी से मिल रही है। बाजार पुलिस चोकी इंचार्ज होशियार सिंह ने चौकी में मेडिकल स्टोर स्वामियों की बैठक ली और किसी भी हाल में नशे का कारोबार करने वाले मेडिकल स्टोर पर कार्यवाही की बात कही।उन्होंने कहा कि सभी को कार्यवाही से पहले जागरूक किए जाने के मकसद से बैठक बुलाई गई है।बैठक में ताहिर मेडिकल स्टोर,खान मेडिकल स्टोर,के जी एन मेडिकल,हैल्थ केयर,शाह जी,न्यू शाह जी मेडिकल,खुशी मेडिकल स्टोर,के के मेडिकल स्टोर के स्वामी मौजूद रहे।
तपस कुमार विश्वास
संपादक