जनपद ऊधम सिंह नगर के नानकमत्ता पुलिस ने नशा मुक्त अभियान के तहत चेकिंग के दौरान 8.25 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया जहां से जेल भेज दिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा युवाओं को बढ़ते नशे की प्रवृत्ति पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने को लेकर अभियान चलाया जा रहा है उन्हीं के निर्देश पर थानाध्यक्ष देवेंद्र गौरव ने पुलिस टीम के साथ चेकिंग के दौरान सूचना मिली की स्मैक तस्कर बाइक पर स्मैक की तस्करी करने जा रहा है। पुलिस ने टीम ने घेराबंदी कर रोडवेज बस अîóे के पास पर स्मैक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर तस्कर के कब्जे से 8.25 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बाइक यूके 06 ए क्यू 4755 भी कब्जे में ली है। पुलिस ने आरोपी को थाने में लाकर पूछताछ की तो आरोपी ने अपना नाम ग्राम कंबोज नगर बमनपुरी भागीरथ थाना हजारा जिला पीलीभीत उत्तर प्रदेश निवासी सतनाम सिंह पुत्र जागीर सिंह बताया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 8/21/ 60 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया, जहां उसे जेल भेज दिया। थाना अध्यक्ष नरेंद्र गौरव ने बताया है कि पुलिस ने नशा कारोबारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। पुलिस का नशें पर अंकुश लगाने के लिए अभियान आगे भी जारी रहेगा।
तपस कुमार विश्वास
संपादक