जनपद ऊधम सिंह नगर में भारत-अफगानिस्तान मैच के दौरान मोबाइल से सट्टा लगाने के आरोप में एसओजी पुलिस टीम ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। जबकि दो अन्य लोगों को भी मुकदमे में वंचित किया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 13जी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। गुरुवार की देर शाम एसओजी पुलिस टीम को मुखबिर ने सूचना दी कि घास मंडी के पास एक युवक भारत अफगानिस्तान मैच के दौरान सट्टा लगवा रहा है। सूचना पर एसओजी प्रभारी ललित बिष्ट ने टीम के साथ घास मंडी में छापा मारा। जहां पर एक युवक को उन्होंने सट्टा लगाते पकड़ लिया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम पुलकित अग्रवाल पुत्र सुरेश अग्रवाल बताया। टीम ने उसके कब्जे से 14601 रुपए, सट्टा पर्ची, एक पैन बरामद किया है। पूछताछ में उसने बताया कि प्रदीप व फरीद के लिए सट्टे का काम करता है। जिसके बाद एसओजी ने उन दोनों आरोपियों को भी मुकदमे में वंचित किया है। कोतवाली पुलिस ने एसओजी प्रभारी की तहरीर के आधार पर अंकित, प्रदीप व फरीद के खिलाफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अब दोनों आरोपियों की तलाश कर रही है।
तपस कुमार विश्वास
संपादक