जनपद ऊधम सिंह नगर के नानकमत्ता में शहीद उधम सिंह के बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। नानकमत्ता के गुरुनानक अकैडमी में आयोजित कार्यक्रम में आजादी के नायक उधम सिंह के बलिदान को याद कर नमन किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने शहीद के जीवन से प्रेरणा लेकर देश के लिए मर मिटने का जज्बा अपने बच्चों में पैदा करने आह्वान अभिभावकों से किया। शहीद उधम सिंह के बलिदान दिवस पर पूर्व विधायक डॉ प्रेम सिंह राणा ने कहा कि अमर शहीदों के बलिदान को भूलना नहीं चाहिए। ऐसे महापुरुषों के जन्म एवं बलिदान दिवस पर कार्यक्रम आयोजित करने से युवा पीढ़ी में देशसेवा की भावना जाग्रत होती है। नगर पंचायत चेयरमैन प्रेम सिंह टुरना ने शहीद उधम सिंह के बलिदान दिवस पर शहीद की जीवनी पर प्रकाश डाला गया। इस दौरान छात्रों ने गीत, कविता और भाषण से विचार प्रकट किए।
तपस कुमार विश्वास
संपादक