जनपद ऊधम सिंह नगर के रामनगर में गर्जिया रोड पर देर शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने मृतकों का पोस्टमार्टम कराकर उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया। जानकारी के मुताबिक ग्राम पैगा थाना आईटीआई निवासी 48 वर्षीय शिवदयाल पुत्र स्वर्गीय कंधई सिंह पिछले लगभग 15 वर्षों से ढिकुली रामनगर में परिवार के साथ किराए पर रहकर माली का काम करता था। बीती रात्रि लगभग 8 बजे वह बाइक पर रामनगर निवासी 45 वर्षीय जगदीश नामक व्यक्ति को बिठाकर मार्केट की ओर जा रहा था इसी दौरान गर्जिया रोड पर आम डंडा के समीप अज्ञात वाहन के चालक ने तेजी व लापरवाही से मोटरसाइकिल में टक्कर मारकर दोनों को गंभीर रूप से लहूलुहान कर दिया। इस दौरान बुरी तरह घायल जगदीश ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि शिवदयाल को नाजुक हालत में रामनगर से काशीपुर के लिए रेफर किया गया लेकिन रास्ते में ही उसकी सांसो की डोर टूट गई। मृतक शिवदयाल केशव का पुलिस ने काशीपुर में पोस्टमार्टम कराया है जबकि जगदीश के शव का अंत्य परीक्षण रामनगर में किया गया। मृतक शिवदयाल के 2 पुत्र हैं सचिन व नितिन। सचिन की शादी हो चुकी है। अचानक घटी घटना को लेकर मृतक परिवार में शोक व्याप्त है।
तपस कुमार विश्वास
संपादक