रुद्रपुर। आज यहां पुलिस लाइन में दशहरा का पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने शस्त्रों की पूजा अर्चना कर एक दूसरे को विजयादशमी पर्व की बधाई दी। बता दें कि विजयादशमी पर विशेष रूप से शस्त्र पूजन का विधान है। इस दिन मां दुर्गा और भगवान श्री राम का पूजन होता है मान्यता है कि इस दिन किए जाने वाले कामों का शुद्ध फल अवश्य प्राप्त होता है यह भी कहा जाता है कि शत्रुओ पर विजय प्राप्त करने के लिए इस दिन शास्त्रों की पूजा करनी चाहिए। विजयदशमी पर्व के अवसर पर शहर की पुलिस लाइन में शस्त्रों का पूजन किया गया, पारंपरिक रूप से वेद मंत्रों से शस्त्रों का पूजन किया गया। शस्त्र पूजन कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक महोदय मिथिलेश सिंह, क्षेत्राधिकारी भूपेंद्र सिंह भंडारी महोदय, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन रुद्रपुर वेद प्रकाश भट्ट, चंदन सिंह मेहरा एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
तपस कुमार विश्वास
संपादक